कर्नाटक के बेलगावी में 12 स्कूली बच्चे खाना खाने से हुए बीमार, अस्‍पताल में भर्ती; प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

कर्नाटक के बेलगावी जिले में मोरारजी देसाई रेजिडेंशियल स्कूल के 12 बच्चे फूड प्वाइजनिंग के कारण बीमार हो गए। रात के खाने के बाद बच्चों ने उल्टी और पेट दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद मामला दर्ज कर जांच जारी है।

स्थानीय जज से कुछ दिन पहले ही किया था संस्थान का दौरा

कुछ सूत्रों ने दावा किया है कि यह घटना एक स्थानीय जज के उसी संस्थान का दौरा करने और साफ-सफाई और मैनेजमेंट के मुद्दों पर वार्डन और स्टाफ को फटकार लगाने के कुछ ही दिनों बाद हुई है। इस प्रकरण में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

Leave a Comment